बीडीके अस्पताल में वेस्ट एक्स रे फिल्म की नीलामी 8 अगस्त को
झुंझुनूं, 3 अगस्त। झुंझुनूं के राजकीय बी.डी.के.अस्पताल के एक्स-रे विभाग में लगभग 360.5 लीटर वेस्ट एक्स -रे फिक्सर एवं फिल्म उपलब्ध हैं। जिनकी निलामी 8 अगस्त सोमवार को दोपहर 12ः30 से 1ः30 बजें तक अस्पताल परिसर में की जायेगी। पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि नीलामी में भाग लेने के इच्छुक व्यक्ति अपने फर्म 8 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक 1 हजार रुपए की अमानत राशि के साथ कार्यालय में नकद जमा करवा कर निलामी में भाग लें सकते हैं। नीलामी की शर्तें कार्यालय समय में कभी भी देखीं जा सकती हैं।