You are currently viewing *बेबी किट वितरण*

*बेबी किट वितरण*

*बेबी किट वितरण*

*आज मातृत्व दिवस के उपलक्ष पर दिनांक 9 अगस्त 2022 मंगलवार को राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल के जनाना विंग में नवजात शिशुओं को 35  हाइजेनिक बेबी किट का वितरण स्वर्गीय निरंजन लाल जी केडिया परिवार की ओर से किया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष वीर  डॉ एस एन शुक्ला, संस्था सचिव वीर नागरमल जांगिड़, उपाध्यक्ष वीर सत्यदेव दड़िया, कोषाध्यक्ष वीर रमेश चंद्र शर्मा, जोन सचिव वीर महेश कुमार मुंड, वीर देवेंद्र कुमार गौड़, वीरा डॉ अंजना माथुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ श्रीमती कमलेश कटेवा, एवं जनाना विंग होस्पिटल के डॉक्टर्स एवं स्टाफ उपस्थित रहे,*

 

सचिव 

नागरमल जांगिड़

Leave a Reply