भा ज पा के पूर्व सैनिक सम्मेलन में कारगिल शहीद वीरांगनाओं का किया जायेगा सम्मान।
राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग करेंगे सम्बोधित।
झुंझुनूं। भारतीय जनता पार्टी का पूर्व सैनिक सम्मेलन आज गाडिया टाऊन हॉल में आयोजित किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता कमलकांत शर्मा ने बताया कि इस दौरान सम्मेलन के मुख्य अतिथि भा ज पा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग कारगिल शहीद वीरांगनाओं को सम्मानित भी करेंगे। कार्यक्रम में भा ज पा के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी,भा ज पा सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेज़र घनश्याम सिंह सहित अन्य भा ज पा नेता भाग लेंगे। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पवन मांवडिया करेंगे। सम्मेलन में जिलेभर से पूर्व सैनिक भाग लेंगे।