मंदिर परिसर में लगाए वृक्ष
*महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं के द्वारा वृक्ष प्रेमी वीर नागर मल जांगिड़ के सौजन्य से ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया के अंतर्गत आज डूंगरी बालाजी मंदिर हाउसिंग बोर्ड परिसर में फल एवं छायादार बड़े पेड़ 6 से 10 फीट उंचाई के 55 वृक्ष लगाए गए, उपरोक्त कार्यक्रम में मंदिर समिति के सभी महानुभावों ने वृक्षों के पालन पोषण की जिम्मेदारी ली। एवं इस अवसर पर 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर तिरंगे झंडे वितरण किए गए, कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष डॉक्टर एसएन शुक्ला, सत्यदेव दड़िया, नागर मल जांगिड़, श्यामसुंदर जालान,महेश कुमार मूंड, रमेश चंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार गौड़, पवन कुमार कुमावत, ओमप्रकाश ककरानियां, कृपाशंकर बावलिया, मंदिर समिति संरक्षक डॉक्टर हनुमान प्रसाद कृषि वैज्ञानिक, समिति सचिव लक्ष्मण सिंह मील, वार्ड पार्षद मनफूल सिंह बिजारणिया, नारसिंह राव, अमर सिंह खेदड़, समिति अध्यक्ष नरेश मान, भगवान सिंह पूनिया, अजय शर्मा, विनोद कालेर, प्रताप सिंह लांबा, बजरंग सिंह वकील, शुभकरण धनकड़, संजीव कुलहरी, उदमीराम काजला, पीरामल पूनिया, रणवीर गोदारा, सुरेंद्र बाबल, प्रेमलता बंका, मंदिर पुजारी आचार्य अंबिका प्रसाद, मंदिर कमेटी व कॉलोनी के गणमान्य जन काफी संख्या में उपस्थित रहे*
सचिव
नागर मल जांगिड़