झुंझुनूं। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि दिनाँक 29 जुलाई 2022 शुक्रवार को मलसिसर मे चोखाणी गेस्ट हाउस मे फूड लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजित किया जायेगा है जिसमे किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, मिठाई, नमकिन आइटम वाले, फ़्रूट, डेयरी वाले जूस, व खाध व्यापार से संबंधित व्यक्ति अपना लाइसेंस बनाने के लिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बनवा सकते हैं।
…………