You are currently viewing मस्टररोल में काट-छांट पर लोकपाल ने लिया संज्ञान

मस्टररोल में काट-छांट पर लोकपाल ने लिया संज्ञान

मस्टररोल में काट-छांट पर लोकपाल ने लिया संज्ञान

झुंझुनू 12 अगस्त। मनरेगा लोकपाल महावीर प्रसाद तोगड़िया ने बुहाना पंचायत समिति में लांबी अहीर ग्राम पंचायत में मनरेगा कार्य में सरपंच द्वारा मस्टर रोल में काट-छांट करने के मामले में स्वत संज्ञान लेते हुए विकास अधिकारी बुहाना से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत लांबी अहीर की सरपंच नीरू यादव द्वारा मनरेगा के तहत बाछिया वाली जोहड़ में मॉडल तालाब निर्माण कार्य में श्रमिक अशोक कुमार की उपस्थिति से काट छांट करने का मामला सामने आया था, जिसके बाद लोकपाल ने स्वत संज्ञान लेते हुए यह रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि लोकपाल मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितता को रोकने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply