मिट्टी का गीलापन जिस तरह से पेड़ की जड़ को पकड़ कर रखता है ठीक उसी प्रकार शब्दों का मीठा पन मनुष्य के रिश्तो को पकड़कर रखता है
बसावतिया
झुंझुनू 7,अगस्त,2022,
मंडेला रोड स्थित विडंदि चंद के कुए के ऊपर शहर के प्राचीन शिवालय मैं प्रख्यात पंडित विद्वान अनिल शुक्ला जी के सानिध्य में रुद्राभिषेक दूध और पंचामृत का अभिषेक किया भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया विशेष श्रर्णगार करके भगवान शिव भोलेनाथ का अभिषेक कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया के आयोजन हुआ ब्राह्मण समाज के पिलानी के अध्यक्ष संत कुमार निर्मल पिलानी के मुख्य जजमान वह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विख्यात मूर्तिकार श्रीमान मातूराम जी वर्मा पिलानी व भाजपा के वरिष्ठ नेता मातु राम जी सैनी के आतिथ्य में श्री शंकर जी शुक्ला राजेश शर्मा मंदिर पुजारी अजय कुमार जी ठंड वह मनोज जी शिवरतन जी भोमिया वह समाजसेवी राजेंद्र जी झेरलीवाला राजेन्द्र चोमाल उपस्थित रहे