मुहर्रम को लेकर जिला कलक्टर कुड़ी ने ली बैठक
मुस्लिम समाज के मौजीज लोगों ने दिलाया विश्वास
हर बार की तरह शांति से मनाया जाएगा त्यौंहार
झुंझुनूं, 3 अगस्त। अगले सप्ताह मनाए जाने वाले मुहर्रम त्यौंहार को लेकर जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को मुस्लिम समाज के लोगों के साथ बैठक की, जिसमें मुहर्रम के त्यौंहार पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए ताजिया निकालने से पहले लाईसेंसधारक ताजिएदारों को संबंधित उपखंड अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। जिला कलक्टर ने बैठक में ताजिए के मार्ग में ढीले पड़े बिजली के तारों और खुले पड़े ट्रांसफार्मर्स की मरम्मत और ठीक करने के निर्देश एवीवीएनएल के अधिकारियों को दिए। उन्होंने नगर परिषद आयुक्त एवं एसडीएम शैलेष खैरवा को अखाड़े में मिट्टी डलवाने और खुले सांडों को नंदीशाला में डलवाने के निर्देश भी दिए। एसडीएम शैलेष खैरवा ने बताया कि शहर में खुले सांडों को पकड़ने का अभियान जारी है। जिला कलक्टर ने जिला आबकारी अधिकारी को रास्ते में पड़ने वाली शराब की दुकानें बंद करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने सुझाव दिया कि ताजिए के दौरान स्वयं सेवकों की सूची प्रशासन को सौंप दी जाए, ताकि व्यवस्था बनाने में आसानी हो। उन्होंने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट्स शेयर करने से बचने की भी सलाह दी। इससे पहले अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने पिछले वर्षों में प्रशासन द्वारा त्यौंहार पर की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। वहीं एसएचओ सुरेंद्र कुमार देगड़ा ने घरों की छतों पर भीड़ इकट्ठी नहीं होने और निर्माणाधीन मकानों में लोगों के एकत्रित नहीं होने की सलाह दी। बैठक में मुस्लिम समाज के मौज़ीज व्यक्ति इकबाल मलवान, बुंदू खां, अनवर कबाड़ी, खलील बुडाना, शौकत तंवर, जाहिद खोखर, मोती गहलोत, अजीज कच्छावा, इरशाद फ़ार्रुक़ी, अकरम धोबी, हाजी रसीद, महमदू चेजारा समेत मोहल्ला पीरजादगान, मोहल्ला बटवालान, मोहल्ला चोबदारान, रंगरेज, कुरैशी व्यापारी समाज, नवलगढ़, मंड्रेला और सुल्ताना के ताजिएदार भी मौजूद रहे।