You are currently viewing मृतक के पिता को सौंपा बीमा राशि का चेक

मृतक के पिता को सौंपा बीमा राशि का चेक

मृतक के पिता को सौंपा बीमा राशि का चेक

झुंझुनूं, 8 अगस्त। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक विकास के साथ-साथ समाज के प्रति अपने दायित्व का भी बखूबी निर्वहन कर रहा है व भारत सरकार द्वारा लागू की गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में भी बढ़-चढ़कर कार्य कर रहा है शाखा प्रबंधक अंकुर यादव ने बताया की शाखा भडुन्दा कलां के तहत आने वाले गांव भडुन्दा कला के मृतक अनुज के नामित उसके पिता कैलाश झाझडीया को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत₹12 की बीमा राशि के विरुद्ध ₹200000 का बीमा दावा पारित करवाया गया l दावा राशि का चेक 2 लाख रु का अग्रणी जिला प्रबंधक रतन लाल वर्मा  ने गांव में आयोजित  वित्तीय साक्षरता चौपाल में प्रदान किया l इस अवसर पर शाखा प्रबंधक अंकुर यादव ने कहा कि हम मृतक परिजन को तो वापस नहीं ला सकते लेकिन परिवार को आर्थिक संबल अवश्य दिलवा सकते हैं कार्यक्रम में सहायक प्रबंधक पूजा चौधरी, पंकज, ग्राम सरपंच सुरेंद्र झाझरिया ,गौशाला विकास समिति के बाबूलाल पारीक व गांव के प्रमुख ग्रामीण उपस्थित रहे l लाभार्थियों द्वारा बैंक को  बीमा सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया l साथ ही अन्य लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply