यातायात शाखा झुन्झुनू मय यातायात शाखा के जाप्ते के राज्य मे घटित सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु एम.वी.एक्ट मे विशेष अभियान चलाया गया ।

झुन्झुन. श्री मृदुल  कच्छावा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशन में डॉ0 तेजपाल सिंह 

आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं व श्री शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर 

के सुपरविजन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक यातायात राजस्थान जयपुर के आदेषानुसार धर्मेन्द्र 

कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुन्झुनू मय यातायात शाखा के जाप्ते के राज्य मे घटित सडक दुर्घटनाओ पर 

अंकुश लगाने हेतु एम.वी.एक्ट मे विशेष अभियान चलाया गया । वाहन चालको को यातायात नियमो की 

जानकारी दी गई व यातायात नियमो ं से संबधित पम्पलेट वितरित किए जाकर यातायात नियमो की पुर्ण तया 

पालना करने के लिए समझाईष की गई । वाहन चलाते समय आई.एस.आई मार्का  व उच्च क्वालिटी का 

हेलमेट लगाने, सीटबैल्ट का उपयोग करने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति मे  वाहन नही चलाने के 

लिए समझाईष की गई । यातायात जाप्ते के द्वारा बिना हेलमेट के 28, तेज गति से वाहन चलाने वालो के 

खिलाफ 01, बिना सीटबैल्ट के 04, 185 एम.वी.एक्ट मे 04 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 

कुल 87 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की गई व 41600 रुपये का जुर्मा ना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *