राजपूत करणी सेना ने किया विरोध: राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के खिलाफ राजपूत करणी सेना ने निकाला मोर्चा। तथा मोर्चे में सीएम अशोक गहलोत से डोटासरा को बर्खास्त करने की मांग रखी है या अपील की। राजपूत करणी सेना द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री जी के नाम कलेक्ट्रेट में ज्ञापन दिया गया करणी सेना के कार्यकर्ता रैली के रूप में कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने पहुंचे तथा वहां जाकर प्रदर्शन किया तथा डोटासरा के खिलाफ नारेबाजी की गई। उल्लेखनीय है कि डोटासरा द्वारा हाल ही में महाराणा प्रताप और अकबर के संघर्ष को सत्ता पाने के लिए संघर्ष बताया गया जिसका राजपूत करणी सेना बहुत जोरों से और से विरोध कर रही है तथा करणी सेना द्वारा डोटासरा से माफी मांगने की मांग रखी गई है।करणी सेना के रविंद्र सिंह तोलियासर ने बताया कि प्रदेश में पूरा राजपूत समाज तथा करणी सेना प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिए गए बयान का विरोध कर रही है तथा अपनी मांग पूरी करने की अपील कर रही है।