You are currently viewing राजू श्रीवास्तव कौन है?

राजू श्रीवास्तव कौन है?

सत्य प्रकाश श्रीवास्तव को राजू श्रीवास्तव प्रोफेशनल रूप से जाना जाता है लेकिन उनको प्राय गजोधर के करैक्टर के लिए अधिक जाना जाता है। राजू श्रीवास्तव कॉमेडियन अभिनेता के साथ-साथ एक पॉलीटिशियन भी हैं ।

राजू श्रीवास्तव कौन है

राजू श्रीवास्तव कौन है?

श्रीवास्तव ने अपने कैरियर की शुरुआत दिलवा में छोटे रोल से की उन्होंने राजश्री प्रोडक्शन की मैंने प्यार किया मैं भी काम किया है। राजू श्रीवास्तव ने कई बहुत सी फिल्मों जैसे बाजीगर तथा मुंबई टू गोवा में एक एक्टर तथा कॉमेडियन के रूप में भी काम किया है। अपने फिल्म करियर की शुरुआत वर्ष 1988 से तेज़ाब फिल्म से की। तथा 2017 में फिल्म फिरंगी में भी उनका रोल है। उन्होंने कपिल शर्मा शो में भी काम किआ है।

राजू श्रीवास्तव कौन है

 

यह भी देखे 

Shama Sikander Hot Photos

 

 

 

Leave a Reply