राष्ट्रीय हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत *हेल्दी* *लिवर* *कैंपेन* की उपलब्धियों के लिए भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा *स्वास्थ्य* *सचिव* *डॉ* *पृथ्वी* को सम्मानित किया गया l

राष्ट्रीय हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत *हेल्दी* *लिवर* *कैंपेन* की उपलब्धियों के लिए भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ संगठन के द्वारा *स्वास्थ्य* *सचिव* *डॉ* *पृथ्वी* को सम्मानित किया गया l

 *विश्व* *हेपेटाइटिस* *दिवस* *28/07/2022* के अवसर पर जयपुर में आयोजित की गई इज राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा *स्वास्थ्य* *सचिव* *डॉक्टर* *पृथ्वी* को राज्य में *हेल्दी* *लिवर* *कैंपेन* के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए *सम्मानित* किया गया l इस अवसर पर राष्ट्रीय वायरल हिपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के स्टेट नोडल ऑफ़िसर डॉक्टर सत्य नारायण धोलपुरिया डॉक्टर दीपा मीणा डॉक्टर श्रवण सोकरिया  एवं नरेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे

इस राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन माननीय चिकित्सा मंत्री के मुख्य आतिथ्य तथा माननीय जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भू जल विभाग मंत्री श्री महेश जोशी की अध्यक्षता में किया गया जिसमें भारत सरकार की अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिन एवम मिशन निदेशक एनएचएम श्रीमती रोली सिंह, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन तथा राज्य नोडल अधिकारी नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के द्वारा भाग लिया गया l 

इस राष्ट्रीय कार्यशाला में  जिलों से सीएमएचओ, ड्राउटी सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेजों एवं जिला अस्पताल में संचालित मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर/ट्रीटमेंट सेंटर के प्रभारी अधिकारियों,  गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के चिकित्सक, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट, जिला आईईसी समन्वयक एवं अन्य प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *