रीट के लिए तैयार जिला प्रशासन
सभी तैयारियां पूरी
झुंझुनूं, 22 जुलाई। 23 और 24 जुलाई यानी शनिवार और रविवार को जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा यानी रीट के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो, इसके लिए जोनल मजिस्ट्रेट और एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। प्रश्न पत्र जिला मुख्यालय से परीक्षा केंद्र पर 1 घंटा पहले पहुंचेंगे। प्रश्न पत्रों को लेकर जाने वाली गाड़ियों में जीपीएस (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) लगाया गया है, ताकि इन गाड़ियों की सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग के माध्यम से लगातार ट्रेकिंग की जा सके। सशस्त्र बलों की भी तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर महिला एवं पुरुष कांस्टेबल मौजूद रहेंगे।
जिला मुख्यालय पर रीट परीक्षार्थियों के निशुल्क ठहरने की 7 जगह व्यवस्था
रीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए नगर परिषद द्वारा शहर में इंदिरा नगर में सामुदायिक भवन, नगर परिषद में रैन बसेरा, पंचदेव मंदिर में रैन बसेरा, मोहल्ला बटवालान में बटवालान गेस्ट हाउस, बाकरा रोड़ पर मदरसा अल नुरूल इस्लाम, रानी शक्ति मंदिर धर्मशाला और खेमी शक्ति मंदिर धर्मशाला में परीक्षार्थियों के निशुल्क रुकने की व्यवस्था की गई है।