*रीट परीक्षा केंद्र में लड़कियों के दुपट्टे उतरवाए, कपड़ों के बटन काटे*
*राजस्थान में REET 2022 के पहले दिन स्टूडेंट्स पर कई तरह की सख्ती की गई। डूंगरपुर के परीक्षा केंद्र में महिलाओं व युवतियों के दुपट्टे उतरवा दिए गए। कपड़ों में लगे बटन काटे तो साड़ी पिन से लेकर कंगन तक उतरवा दिए गए। कई लोगों के घावों पर लगी पट्टी भी ‘खुलवा दी गई। इस प्रक्रिया से महिलाएं और युवतियां बहुत नर्वस रहीं। परीक्षार्थियों के जूते-चप्पल भी बाहर उतरवा दिए गए।*