लिओ क्लब झुंझुनू द्वारा मोदियों की जाव में होगा तुलसा गमले का वितरण
लियो क्लब झुंझुनू द्वारा मोदियों की जाव में रहने वालों एवं अन्य जनों को बुधवार अपराह 4:00 बजे श्री चौथमल सुनील कुमार पाटोदिया परिवार झुंझुनूं के सहयोग से लायंस क्लब झुंझुनूं एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण किया जावेगा।
विदित है कि हर घर में तुलसी का वासा, रहे सदा नरहरि के पासा, इसी भावना को आत्मसात करते हुए तुलसा लगे हुए गमलो का वितरण लियो क्लब झुंझुनू के माध्यम से लियो क्लब अध्यक्ष अंकुर मोदी एवं लियो क्लब एडवाइजर एमजेएफ लायन डॉक्टर डीएन तुलस्यान के मार्गदर्शन में शहर के विभिन्न भागो में ई-रिक्शा द्वारा घर-घर एक हजार तुलसी लगे गमले साथ ही बगैर गमलों के तुलसी पौधो का वितरण किया जा रहा है।