वरिष्ट उपमहाप्रबन्धक रीको का पदभार नगेन्द्र भुषण गुप्ता ने संभाला
लघु उद्योग भारती झुंझुनूं शाखा ने किया गुप्ता का स्वागत अभिनन्दन
झुंझुनूं 2 अगस्त। रीको वरिष्ट उपमहाप्रबन्धक का पदभार नगेन्द्र भुषण गुप्ता ने मंगलवार को संभाल लिया है। गुप्ता इससे पूर्व में भीवाडी, बीकानेर, भरतपुर, सीकर, चित्तौडगढ, भीलवाडा, बांसवाडा एवं डुंगरपुर में न केवल रीको अपितु पीएचडी सहित अन्य विभागो में भी अपनी सेवाए देकर जयपुर से झुंझुनूं स्थानान्तरित होकर झुंझुनूं आये है।
उनके आगमन पर लघु उद्योग भारती झुंझुनूं शाखा के अध्यक्ष महेश कांया, कोषाध्यक्ष रोहिताश्व बसंल, डॉ.डी.एन.तुलस्यान, कमल अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल ने गुप्ता का साफॉ एवं दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ गौमाता का प्रतिक चिन्ह भेंट का स्वागत अभिनन्दन किया।