वर्ष 2022 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आज दिनांक 13.08.2022 को ऑफलाईन के साथ साथ ऑनलाइन भी किया गया। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में एवं श्री देवन्द्र दिक्षित, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण(जिला एवं सेशन न्यायाधीश), झुंझुनू के निर्देशानुसार ऑफलाईन/ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन झुंझुनूं जिले में स्थापित सभी न्यायिक न्यायालयों में किया गया।
वर्ष 2022 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीक्षा सूद ने बताया कि ऑफलाईन/ऑनलाईन राष्ट्रीय लोक अदालत में मुकदमों के निस्तारण व प्रकरणों की संख्या को देखते हुए कुल 11 राजस्व व न्यायिक अधिकारीगण की बैंचों का गठन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन संदर्भ में धन वसूली और लम्बित प्रकरणों के संदर्भ में अन्तर्गत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली मामले, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर सभी), एम.ए.सी.टी, श्रम विवाद व अन्य सिविल विषयों व लंबित प्रकरणों के संदर्भ में धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम के प्रकरण, धन वसूली के प्रकरण, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, वैवाहिक एवं भरण-पोषण के विवाद, घरेलू हिंसा के विवाद (तलाक को छोड़कर), श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण तथा अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) इसी के साथ राजस्व मामलों आदि विषयों के पूरे दिन भर में कुल 96840 प्रकरण रखे गए जिनमें से 78268 प्रकरण निस्तारित हुए जिनमें 129393742 की अवॉर्ड राशि पारित हुई। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में ऑनलाईन कुल 54378 प्रकरण रखे गए जिनमें से 50828 प्रकरण निस्तारित हुए जिनमें कुल 1868087 /- की अवॉर्ड राशि पारित हुई। इसी के साथ ऑफलाईन कुल 42462 प्रकरण रखे गए जिनमें से 27440 प्रकरण निस्तारित जिसमें 127525655/- की अवॉर्ड राशि पारित हुई। राष्ट्रीय लोक अदालत में बनायी गई बैंचों में जिला मुख्यालय पर न्यायधीश पारिवारिक न्यायालय, झुंझुनूं में श्री राजेश कुमार, न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुश्री सोनिया बेनिवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमती दीक्षा सूद, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रितिका चौहान, उपखण्ड अधिकारी श्री सैलेष खैरवा, सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग श्रीमती नीतु सैनी सदस्य स्थायी लोक अदालत श्री जिनेन्द्र वैष्णव, अधिवक्ता श्री रामावतार जाखड, अधिवक्ता श्री तेजपाल सिंह अधिवक्ता श्री धीरज कुमार बोयल आदि उपस्थित रहे व तालुका खेतडी में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुश्री श्वेता शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री जयसिंह, अधिवक्ता श्री संजय सुरोलिया तालुका चिडावा में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, झुंझुनू श्री आशुतोष कुमावत, उपखण्ड अधिकारी संदीप चौधरी व अधिवक्ता रोबित शर्मा तालुका पिलानी में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती सृष्टि चौधरी, अधिवक्ता श्री राजेश पुनिया तालुका उदयपुरवाटी में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती निलिमा पंवार, उपखण्ड अधिकरी श्री रामसिंह राजावत, तालुका नवलगढ़ में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती दिप्ती स्वामी, उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन सोनल, बुहाना में न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेणुका शर्मा, उपखण्ड अधिकारी श्री सुनिल कुमार चौहान, सुरजगढ़ में न्यायिक मजिस्ट्रेट पिलानी श्री प्रतीक कुमार दाधिच, नायब तहसीलदार श्री सत्यनारायण सैनी, अधिवक्ता श्री राकेश वर्मा उपस्थित रहंे।