You are currently viewing *श्री मुकुंदेश्वर महादेव बंधे के बालाजी में सावन् कि मासिक पुजा कार्यक्रम हुआ समापन*

*श्री मुकुंदेश्वर महादेव बंधे के बालाजी में सावन् कि मासिक पुजा कार्यक्रम हुआ समापन*

*श्री मुकुंदेश्वर महादेव बंधे के बालाजी में सावन् कि मासिक पुजा कार्यक्रम हुआ समापन*

जानकारी देते हुए अंकुर टीबड़ा ने बताया कि सावन मास की मासिक पूजा आज सम्पन हुयी  पंडित सुभाष शर्मा के सानिध्य में बाबा भोलेनाथ का  भव्य श्रृंगार कर बाबा की महाआरती की गई व। आज़ादी अमृत महोत्सव के मोके पर बाबा का तीन रंगो से मतलब। तिरंगे से श्रृंगार किया   इस मौके पर जितेंद्र ढेड़िया प्रेम प्रकाश    मोदी   सौरभ पंसारी विनय पुरोहित आकाश गाड़ियां मनीष टीबड़ा गौरव खंडेलिया आदि सभी मौजूद रहे।

Leave a Reply