जिले में रीट की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अपील:
*समय से एक घंटा पहले पहुंचें परीक्षार्थी*
झुंझुनूं, 23 जुलाई। जिले में रीट की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है। जिले में 25,293 में से 22,441 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। यानी जिले में 81.72 फ़ीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि पूरे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वह परीक्षा केंद्र में एक घंटा पहले आवश्यक रूप से पहुंचें, ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
गौरतलब है कि जिले में पहली पारी में 8,127 परीक्षार्थियों में से 6,394 ने दी परीक्षा, वहीं 1733 अनुपस्थित रहे। पहली पारी में 78.67% उपस्थिति रही।
जबकि परीक्षा की दूसरी पारी में जिले में 17,166 में से 16,047 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। यानी दूसरी पारी में 93.48% उपस्थिति रही।
जिले में परीक्षा को सफल बनाने के लिए 12 जोनल मजिस्ट्रेट और 7 एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे। वहीं 2,958 कर्मचारियों व अधिकारियों ने मिलकर परीक्षा को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के 600 जवान तैनात रहे जिसमें से 200 महिला कांस्टेबल शामिल रहीं। इसके अलावा 118 होमगार्ड भी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाले हुए थे।