*सिंघाना में आयोजित फ़ूड सेफ्टी शिविर में 55 ने बनवाये लाइसेंस रजिस्ट्रेशन*

*सिंघाना में आयोजित फ़ूड सेफ्टी शिविर में 55 ने बनवाये लाइसेंस रजिस्ट्रेशन*

झुंझुनूं 26 जुलाई। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि  मंगलवार को सिंघाना के गंगा मन्दिर कुंड में आयोजित फूड सेफ्टी शिविर में 55 व्यापारियों ने लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन बनवाये। डॉ गुर्जर ने स्वयं जाकर केम्प का अवलोकन किया और व्यापारियों को सर्टिफिकेट वितरित किये। इस अवसर पर सिंघाना के व्यापार मंडल ने डॉ गुर्जर का माला पहनाकर और साफा ओढ़ाकर स्वागत किया। सीएमएचओ ने बताया कि शिविर में किराना, जनरल स्टोर, चाय वाले, मिठाई, नमकिन आइटम वाले, फ़्रूट, डेयरी वाले जूस, व खाध व्यापार से संबंधित 55 व्यापारियों ने अपने अपने रजिस्ट्रेशन व लाइसेंस बनवाये। जिससे विभाग को 57700 रू का राजस्व भी प्राप्त हुआ। कैम्प में एफएसओ जयसिंह यादव और उनकी टीम द्वारा सेवाये दी गई।

…………

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *