स्वर्णकार समिति की बैठक कल
झुंझुनू। स्वर्णकार समाज सेवा समिति झुंझुनू की मासिक बैठक कल 28 बृहस्पति वार को सांय 5 बजे नेपालियों के मन्दिर में आयोजित होगी। जानकारी देते हुए समिति सचिव विश्वनाथ सोनी केड वाले ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष शिव कुमार सोनी करेंगे। वहीं बैठक में स्वर्णकार समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में आगामी माह में सामाजिक गतिविधियों की रूपरेखा एवं पौधारोपण कार्यक्रम सदस्यों की सहमति से निर्धारित किया जाएगा।