स्वाधीनता दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम,
पूर्व संध्या पर भी जागरूकता रैली एवं सांस्कृतिक संध्या तथा शहीद स्मारक में दीप प्रज्वलन का होगा कार्यक्रम
झुंझुनू 12 अगस्त। जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह जिला मुख्यालय के स्वर्ण जयंती स्टेडियम में 15 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि समारोह में
मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन एवं गार्ड ऑफ ऑनर, मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण, मार्च पास्ट एवं सलामी, सामुहिक व्यायाम, महामहिम राज्यपाल के संदेश का वाचन, शहीद सैनिकों के आश्रितों का सम्मान, प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक वितरण,सांस्कृतिक कार्यक्रम, राष्ट्र गान एवं विसर्जन होगा।
इससे पूर्व स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर 14 अगस्त को प्रात: 9 बजे स्वाधीनता दिवस रैली का आयोजन किया जाएगा। जिसका आयोजन शहीद जे. पी. जानू रा.उ.मा. विद्यालय, झुंझुनू से शहीद पार्क तक किया जाएगा। सायं 7 बजे शहीद स्मारक पार्क में दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम आयोजित होगा।
इसी प्रकार सायं 7.15 बजे परमवीर पीरू सिंह रा.उ.मा. विद्यालय, झुंझुनू के खेल मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।