You are currently viewing हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में ड्रमों में डीजल व पेट्रोल लाकर राजस्थान राज्य में बेचते हुये आरोपीसुनिल गिरप्तार कुजर वाहन जप्त :

हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में ड्रमों में डीजल व पेट्रोल लाकर राजस्थान राज्य में बेचते हुये आरोपीसुनिल गिरप्तार कुजर वाहन जप्त :

हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में ड्रमों में डीजल व पेट्रोल लाकर राजस्थान राज्य में बेचते हुये आरोपी

सुनिल गिरप्तार कुजर वाहन जप्त :

झुंझुनूं  10 अगस्त 22  महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर  उमेश चंद्र दता (IPS) झुंझुनूं जिला पुलिस अधीक्षक   मृदुल कच्छावा (IPS) व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय डा० तेजपाल सिह (RPS) के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुये  10 अगस्त 22 को  मुकेश चोधरी आर०पी०एस० वृताधिकारी बुहाना द्वारा हरियाणा राज्य से सस्ते दामों में कुजर वाहन में कुल 07 ड्रमों में लगभग 600 लीटर डीजल व एक छोटे ड्रम में 20 लीटर पेट्रोल लाकर राजस्थान राज्य में बेचते हुये आरोपी सुनील पुत्र  मदनसिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी कांजला थाना बुहाना को दुलोठ भालोठ रोड हरियाणा सीमा के पास गिरप्तार किया गया व उक्त आरोपी सुनील के खिलाफ अभियोग दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया 

गठित टीम का विवरण :

1.  मुकेश चौधरी आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत बुहाना 2.  रतनसिंह एचसी 2552 सीओ कार्यालय बुहाना

3.  भीमसिंह कानि0 172 सीओ कार्यालय बुहाना

4.  नितीश कानि 1309 सीओ कार्यालय बुहाना 5. श्री धर्मेन्द्र कानि 1113 पुलिस थाना पचेरी कला

6.  अमित कानि 1581 पुलिस थाना पचेरी कला

7.  विजयपाल कानि0 1085 चालक कानि सीओ कार्यालय बुहाना

 मुलजिम सुनील पुत्र  मदनसिंह जाति जाट उम्र 30 साल निवासी कांजला थाना बुहाना

जप्त सामग्री एक कुजर वाहन जिसके पिछे 02 बड़े ड्रम जिसमे में लगभग 400 लीटर डीजल व 05 छोटे ड्रम जिनमे प्रत्येक मे 40-40 लीटर डीजल व एक ड्रम जिसमे 20 लीटर पेट्रोल लोहे के 02 नाप, एक बैरल पम्प । कुल लगभग 800 लीटर डीजल व 20 लीटर पेट्रोल जप्त

विशेष योगदान  अमित कानि 1581 पुलिस थाना पथेरी कलां –

Leave a Reply