हर घर तिरंगा अभियान:
पंचायत समितियों और स्थानीय निकायों के माध्यम से तिंरगा वितरण शुरु
जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने की शुरुआत
झुंझुनूं, 7 अगस्त। जिला प्रशासन द्वारा पंचायत समितियों और स्थानीय निकायों के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान के तहत झंडे वितरण का कार्य शुरु हो चुका है। रविवार को जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने पीआरओ कार्यालय से पंचायत समितियों को झंडे वितरित कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी ने बताया कि जिले में 2.5 लाख घरों में झंडे वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है। यह झंडे पंचायतीराज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के माध्यम से वितरित किए जाएंगे। आमजन या संस्थाएं 20.12 रुपए शुल्क अदा कर झंडा प्राप्त कर सकती है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़. झुंझुनूं उपखंड अधिकारी शैलेष खैरवा, एसीईओ रामनिवास चौधरी, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह भी मौजूद रहे।