हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का पोस्टर विमोचन

हर घर तिरंगा एवं स्वच्छता पखवाड़ा का पोस्टर विमोचन

झुंझुनूं, 2 अगस्त। 

          आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा अभियान (13 से 15 अगस्त ),स्वच्छता पखवाड़ा ( 1 अगस्त से 15 अगस्त ) एवं युवा मण्डल विकास अभियान के तहत पोस्टर विमोचन जिला जन सम्पर्क कार्यालय स्थित सूचना केंद्र सभागार  में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा जी एवं  जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुमन चौधरी एवं बीआरकेजीबी के शाखा प्रबंधक अंकुर यादव रहे।  पोस्टर विमोचन कर अतिथियों ने हर घर तिरंगा  एवं स्वच्छता पखवाड़ा का संदेश युवाओं को दिया l बीआरकेजीबी क्षेत्रीय प्रबंधक योगेश शर्मा ने झुंझुनूं जिले के 11 ब्लॉक से आए हुए युवा साथियों को 13 से 15 अगस्त को हर घर झंडा फहराने के लिए ज्यादा से ज्यादा आमजन को प्रेरित करने की अपील की। वहीं जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने युवाओं से सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता पैदा करने का आव्हान किया।  इस मौके पर स्वच्छता शपथ भी ली गई।  जिसके तहत युवाओं को  हर वर्ष 100 घंटे यानी  हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करने की स्वच्छता शपथ दिलाई गई।  जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन सुमन चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय बनवाने के लिए आमजन को जागरूक करने  की अपील की‌ और ठोस व तरल कचरा प्रबंधन के बारे में बताया l बीआरकेजीबी शाखा प्रबंधक अंकुर यादव ने युवाओं को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक अंकेक्षण की एक दिवसीय कार्यशाला के फायदे के बारे मे युवाओं को बताया l

                   जिला युवा अधिकारी श्रीमती मधु यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाए जा रहे युवा मंडल विकास अभियान जिसमें झुंझुनूं जिले के प्रत्येक ब्लॉक से 75 मण्डल एवं कुल 300 नए युवा मंडल बनाने का लक्ष्य प्रत्येक ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के द्वारा पूरा करने, आजादी के अमृत महोत्सव एवं पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम में रणबांकुरे के जीवनवृत्त को सहेजते हुए उनके सम्मान में वृक्षारोपण करना एवं हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता बढ़ाना आदि के बारे में युवाओं को बताया  गया है l कार्यक्रम मे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनुराधा खींचड़, कार्यालय सहायक  सुरेश ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया l इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र झुंझुनू के सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय  युवा स्वयंसेवकों   विक्रम, सतबीर, पूजा, नेहा,राहुल, कौशल, सोनू, मजीत, ज्योत्सना, अमित, माडू राम, संजय ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रत्येक युवा द्वारा 200 युवाओं को प्रेरित करने का जिम्मा उठाया गया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *