हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न

झुंझुनू। देश के 75वे स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम में प्रत्येक घर तक तिरंगा वितरण को लेकर झुंझुनू मंडल की कार्यशाला  नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू, कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, संगठन प्रभारी श्रीमती अरुणा सिहाग, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल उपस्थित रहे। अध्यक्ष कमल कांत शर्मा ने मंडल पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि प्रत्येक घर व व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर 13 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य तिरंगा लगे उसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को इस अभियान में अपना योगदान देना है। कार्यक्रम प्रभारी राकेश शर्मा बगड़ ने अमृत महोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रत्येक बूथ अध्यक्ष को अपनी बूथ के प्रत्येक घर पर तिरंगा वितरण की जिम्मेदारी सौंपी। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भांभू ने अपनी ओर से तिरंगों की व्यवस्था करने का विश्वास दिलाया व तिरंगे वितरण हेतु अपने सुझाव दिए। इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, जिला उपाध्यक्ष रामनिरंजन पुरोहित, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, नगर महामंत्री रवि लांबा, दलीप सैनी, विजेंद्र हटवाल, नगर उपाध्यक्ष महेंद्र सोनी, विकास पुरोहित ,ताराचंद कुमावत, पार्षद प्रमोद बुडानिया, रामनिवास सैनी, नगर मंत्री जगदीश गोस्वामी , ललित जोशी , पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला , कोषाध्यक्ष सीए लोकेश अग्रवाल, असगर पहाड़ियांन, एससी मोर्चा उपाध्यक्ष शंभू दयाल नेहरा, महिला मोर्चा की श्रीमती ममता शर्मा, श्रीमती मंजू चौहान, मधुर मुरारका, ख्याली राम कुमावत, जाकिर चौहान, जाकिर चौहान, पार्षद कुलदीप पुनिया ,सुमेर कड़वासरा, महेंद्र सोनी मणि विहार, कैलाश चंद्र कुमावत, राकेश मोटर शहीद मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बगड़ मण्डल की बैठक मण्डल अध्यक्ष एवं नगर पालिका बगड़ चैयरमेन गोविंद सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें अतिथि के रूप में ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाम्भू, कार्यक्रम प्रभारी ज़िला उपाध्यक्ष रमनिरंजन पुरोहित , ज़िला महामन्त्री सरजीत चौधरी, ज़िला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एवं ज़िला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा उपस्थित रहे। इस मौक़े पर नरेश शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

कुलोद मण्डल की बैठक अध्यक्ष सतीश खिचड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें कार्यक्रम प्रभारी ज़िला महामन्त्री सरजीत चौधरी,ज़िला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाम्भू सहित मण्डल पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *