हर मन का उत्सव है आजादी का अमृत महोत्सव – एडवोकेट ईशान मिश्रा।
भारत देश आने वाली 15 अगस्त को आजादी की 75 वी वर्ष गांठ बनाने जा रहा है।आजादी के इस पर्व को आम जन तक पहुंचाने और देश की आजादी के लिए हुए प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात करी है और इसके तहत 13 से 15 अगस्त तक हर तरिंगा लहराए इसके लिए पोस्ट ऑफिस में भी तिरंगा की बिक्री की शुरुवात की इसके तहत मंड्रेला पोस्ट ऑफिस से भाजपा नेता एडवोकेट ईशान मिश्रा ने तिरंगा खरीद कर आमजन को तिरंगा खरीदने के लिए प्रेरित किया।इस मौके पर मिश्रा ने कहा की इस अभियान से पोस्ट ऑफिस जैसी संस्थाओं को सबल मिलेगा और आमजन तक तिरंगा आसान से पहुंचेगा और साथ ही साथ आजादी के इस अमृत महोत्सव में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित होगी।इस मौके पर पोस्ट मास्टर मनोज योगी, सुखबीर, संदीप, सुरेंद्र बोला, वीरेंद्र गोदारा आदि पोस्ट आफिस का स्टाफ मौजूद रहा।