10 अगस्त को न्यायालयों में रहेगा अवकाश
झुंझुनूं, 29 जुलाई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश देवेंद्र दीक्षित ने जानकारी देते हुवे बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर की अधिसूचना संख्या 14 / ई.वी./ 2021 तथा 15/ ई.वी./2021 दिनांक 18.11.2021 में आंशिक संशोधन करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय व समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में 10 अगस्त (बुधवार) को अवकाश घोषित किया गया है तथा इसके स्थान पर चतुर्थ शनिवार दिनांक 27 अगस्त 2022 को राजस्थान उच्च न्यायालय व समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में कार्यदिवस रहेगा।