12 वर्षो से फरार मफरूर व स्थाई वारंटी गिरफ्तार
दिनांकः-13.08.2022
श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक झुन्झुनु श्री मृदुल कच्छावा आई.पी.एस. के निर्देशानुसार व
श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिह आर.पी.एस., श्रीमान वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर
श्री शंकरलाल छाबा आरपीएस, के निकट सुपरविजन मे सुरेन्द्र सिंह देगडा पुनि थानाधिकारी
थाना कोतवाली झुन्झुनूं द्वारा वांछित अपराधियो की धरपकड हेतु टीम का गठन किया गया। टीम
में श्री सुरेष कुमार एचसी 2550, श्रीमती बेबी धायल एचसी 92 व श्री आनन्द मान कानि नं. 255
द्वारा दिनाक 12.08.2022 को पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे मफरूर व स्थाई वारटी दारासिंह
पुत्र श्री मालाराम जाति मेघवाल उम्र 48 साल निवासी हीरवा थाना सिंघाना को सिंघाना से
गिरफतार किया गया। स्थाई वारंटी पिछले 12 वर्षा े से फरार चल रहा था। जिस पर काफी समय
से नजर रखी जा रह