14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार सप्ताह का होगा आयोजन
झुंझुनूं, 13 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक बाल अधिकार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक दिन बच्चों से संबंधित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
विभाग के सहायक निदेशक पवन पूनियां ने बताया कि 16 नवम्बर को ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर बाल संरक्षण समितियों की बैठकों का आयोजन तथा विद्यालयों में चाईल्ड राईट क्लब की बैठकों का आयोजन किया जायेगा।
17 नवम्बर को कोरोना में अनाथ हुए बालकों को सम्बल प्रदान किया जायेगा एव कच्ची बस्तियों एवं राजकीय गृह में स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जायेगा। 18 नवम्बर को समस्त विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी जावेगी तथा कोमल मुवी दिखाई जावेगी।
19 नवम्बर को बाल लैंगिक हिंसा एवं बाल अधिकारों पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। 20 नवम्बर को बाल अधिकार सप्ताह का समापन होगा।