26 जुलाई को झुंझुनू आएंगे राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग क़े चेयरमैन रफीक खान…
राजस्थान अल्पसंख्यक आयोग क़े चेयरमैन एवं आदर्श नगर क़े विधायक रफीक खान 26 जुलाई को झुंझुनू आएंगे जिला कांग्रेस कमेटी क़े उपाध्यक्ष एम. डी. चोपदार ने बताया कि रफीक खान का 26 जुलाई को दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पहुँचने पर भव्य स्वागत किया जायेगा इस अवसर पर रफीक खान जन सुनवाई करेंगे 3:30 बजे से कलेक्ट्रेट मे जिला प्रसासन क़े साथ समीक्षा बैठक करेंगे एवं 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे….