” 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार” अभियान शुरू
प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक करनी होगी सफाई
झुंझुनूं, 3 अगस्त। मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के लिए जिले में इसी माह से एक अभियान ” 30 मिनट मलेरिया, डेंगू पर वार” चलाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा। जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बताया कि प्रत्येक रविवार सुबह 8 बजे से 8.30 बजे तक परिवार का प्रत्येक सदस्य घर में रखे गये गमले, गमले की ट्रे, परिंडे, कूलर, फीज की ट्रे, पानी की टंकी इत्यादि को खाली कर रगड कर साफ कर सुखा कर पुन: उपयोग करे, जिससे की मच्छर के अण्डे व लार्वा को नष्ट किया जा सके। इसके अतिरिक्त छत पर रखी पुरानी कुर्सिया, पुराने टायर, पुराने मटके, कबाड़ इत्यादि को नष्ट किया जाये, हटा दिया जाये जिससे की बरसात का पानी उनमें इकठ्ठा न हो तथा घर के बाहर छोटे गड्डो में मिट्टी का भराव करे।
जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के संबंध में चलाए जा रहे इस अभियान की अधिकारीगण अपने-अपने विभाग, कार्यालय, संस्थान में प्रत्येक शुक्रवार को शपथ दिलवाये।