6 वर्ष से फरार हत्या का आरोपी दिनेश उर्फ पिन्टू गिरफ्तार

पुलिस थाना गुढागौडजी की कार्यवाहीः- धारा 299 द्रप्रस मे वाछित 06 वर्ष से 

फरार हत्या का आरोपी दिनेश उर्फ पिन्टू गिरफ्तार 

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेन्ज जयपुर श्री उमेश दत्ता (प्च्ै), श्रीमान पुलिस अधीक्षक 

महोदय जिला झुंझुनूं श्री मृदुल

  कच्छावा (प्च्ै के निर्दशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक 

महोदय झुंझुंनु डॉ0 तेजपाल सिह आरपीएस एवं श्री सतपाल सिह आरपीएस वृताधिकारी वृत 

नवलगढ के निकट सुपरवीजन मे मन सजय वर्मा  उ0नि0 थानाधिकारी थाना गुढागौडजी मय गठित 

टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए धारा 299 दप्रस मे वाछित 06 वर्ष से फरार हत्या का आरोपी दिनेश 

उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार किया गया है। 

 -ःघटना का सक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 21.06.16 को समय 04.30 एएम पर परिवादी श्री छाजुलाल पुत्र श्री मुलाराम जाति माली उम्र 

30 साल निवासी ककराना ढाणी गुल्ला वाली थाना गुढागौडजी ने थाना हाजा पर उपस्थित होकर 

एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि दिनांक 20.06.16 को सुबह करीब 9 बजे के हमारे 

मकानों पिछे नोहरे की दिवार के पास पाईप लाईन गाडने के कारण नारायणराम व उसके परिवार व 

बन्षीधर के परिवार वालो कहासुनी हो गई इस रंजिस के कारण करीब 7.15 बजे सायं मेरे घर के

चौक में सुरेश पुत्र नारायण, रघुवीर उर्फ रामसिह पुत्र बंषीधर, बंषीधर पुत्र पैपाराम, राजेष पुत्र 

बंषीधर, बिमला पत्नि बंषीधर, दिनेष उर्फ पिन्टूपुत्र नारायणाराम, नारायणाराम पुत्र भूराराम, धापली 

उर्फ मन्जु पत्नि सुरेष, बृजी देवी पत्नि दिनेष, रघुवीर की पत्नि व दो तीन अन्य आये जिनके हाथो

मे लाठियां व सरिये थे जिन्होने मेरे परिवार वालो के साथ मारपीट की जिसमें (मारपीट में) मेरे चाचा 

लच्छुराम, मेरे साला सोहन उर्फ सोनू, रेषम पुत्री मनोहर, अषोक व मेरे पिता के चोटेआई मेरे पिता 

मूलाराम के गम्भीर चोटे आइ  मेरे घरवालों को श्रीराम, नागरमल व मैनें छूडवाया घायलों को 108 

एम्बुलेंस में लेकर गुढा अस्पताल में आये जहां से मेरे पिता के गम्भीर चोटे होने के कारण झुंझुनू

बीडीके के लिये रेफर कर दिया वहां से फिर जयपुर के  लिये रेफर किया रास्ते मे जयपुर ले जाते 

वक्त नवलगढ के पास लगभग 1 बजे रात्रि को मेरे पिता की मृत्यु हो गई अतः वहां से बीडीके 

वापस लेकर आया डॉक्टर को दिखाया तो डाक्टर ने मृत्यु होना बताया आदि पर मु.न. 252/16 

धारा 147,149,341,323,302 भादस मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।

प्रकरण दर्ज  के  पश्चात की गई कार्यवाहीः-

 दौरान  अनुसंधान प्रकरण हाजा मे आरोपीगण. 1. नारायणाराम पुत्र श्री भूराराम जाति माली 

उम्र 70 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी, 2. राजेष पुत्र श्री 

बंषीधर जाति माली उम्र 22 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी, 3.

बंषीधर पुत्र श्री पेपाराम जाति माली उम्र 50 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन ककराना थाना 

गुढागौडजी, 4. सुरेष उर्फ गिटटू पुत्र श्री नारायणाराम जाति माली उम्र 32 साल निवासी ढाणी 

गुल्लाका वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी व महिला मुल्जिमा 5. श्रीमती मन्जु पत्नि श्री सुरेश

उर्फ गिटटु जाति माली उम्र 27 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी 

6. श्रीमती बरजी देवी पत्नि दिनेस् उर्फ पिन्टु जाति माली उम्र 26 साल निवासी ढाणी गुल्लाका 

वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी जिला  झुंझुनू7. श्रीमती कृष्णा देवी पत्नि श्री रघुवीर जाति 

माली उम्र 23 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन ककराना थाना गुढागौडजी जिला झुंझुनू 8.

श्रीमती बिमला देवी पत्नि श्री बंषीधर जाति माली उम्र 40 साल निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन 

ककराना थाना गुढागौडजी 9. रघुवीरसिंह उर्फ रामसिह पुत्र श्री बंशीधर जाति माली उम्र 21 साल 

निवासी गुल्लाका की ढाणी तन ककराना थाना गुढागौडजी के खिलाफ अपराध धारा 

147,148149,341,323,325,302 भादस का बखूबी साबित पाये जाने पर गिरफतार किये गये जाकर 

जेसी करवाये गये। व आरोपी दिनेस् उर्फ पिंटू पुत्र नारायणाराम निवासी ढाणी गुल्लाका वाली तन 

ककराना थाना गुढागौडजी वरवक्त घटना से रूपोश चल रहा था। जो थाना हाजा पर धारा 299 

दप्रस वांछित था जिसको दिनांक 23.07.2022 को गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *