Jhunjhunu Live News 2022 राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन की तैयारियाँ पूर्ण
Jhunjhunu Live News 2022 :- अखिल भारतीय रैगर महासभा शाखा इकाई झुंझुनू की बैठक आज आगामी 9 अक्टूबर को जयपुर कें विद्याधर नगर स्टेडियम में आयिजित होने वाले राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को लेकर बैठक आज अंबेडकर काम्प्लेक्स प्रभात टाकीज कें पास संपन हुई जिसमें जिले सभी ब्लॉक संयोजको ने जयपुर में आयोजित होने वाले महासम्मेलन में ब्लॉक से जाने वाले समाज बंधुओं एवं यातायात,नाश्ता, खाना की व्यवस्थाओं पर रिपोर्ट पेश की !
झुंझुनूं शहर में मच्छरों की आशंका वाले स्थानों पर किया ये काम ..
रघुनाथ माछलपूरियां की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संयोजक बागेश बाकोलिया ने अनुशासित तरीके एवं सुबह 11:00 बजे आयोजन स्थल विद्याधर नगर स्टेडियम जयपुर पहुचने का आवाहन किया जिलाध्यक्ष एडवोकेट राकेश सबलानिया ने बताया की सभी ब्लॉको सहित जिले कें विभिन क्षैत्रो से 10 बड़ी बसे एवं 50 से ज्यादा निजी साधन जाएंगे !बैठक में बसों की जिम्मेदारी एवं रूठ निर्धारित किए गए !बैठक में गोपीराम डिग्रवाल, प्रदीप जागृत, किशनलाल मुंडोंतियां, प्यारेलाल बाकोलिया, घनश्याम माछलपुरिया, सुरेश बाकोलिया ,सुरेन्द्र कानवाड़िया ,प्रहलाद बाकोलिया, राजेश कनवाडिया आदि समाज बंधु उपस्थित रहे !!
राकेश सबलानिया एडवोकेट
जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू
9828952032