Jhunjhunu Live News : झुंझुनूं शहर में मच्छरों की आशंका वाले स्थानों पर किया ये काम ..

jhunjhunu live news , jhalko jhunjhunu , aapno jhunjhunu , jhunjhunu jhalk

Jhunjhunu Live News Hindi

Jhunjhunu Live News। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को शहर के मच्छर आशंकित विभिन्न इलाकों में फॉगिंग करवाई गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि शहर के मच्छर आशंकित क्षेत्रों फॉगिंग करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बसन्त बिहार, दीनदयाल नगर, हाउसिंग बोर्ड, इंद्रा नगर, लाल पहाड़ी क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई गई। सीएमएचओ ने बताया कि सभी लोग मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाये। आसपास पानी एकत्रित नही होने दे। मच्छदनी का उपयोग करें पूरे आस्तीन के कपड़े पहने। बुखार होने पर नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाए।

One thought on “Jhunjhunu Live News : झुंझुनूं शहर में मच्छरों की आशंका वाले स्थानों पर किया ये काम ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *