News This Post
मोर पंख से सजा खाटू श्याम मंदिर:-150 करोड़ के खर्च से होगा मंदिर का विस्तार, आने वाले सालों में वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा दिखेगा खाटू श्याम मंदिर। रात्रि में होगा लाइट एंड साउंड शो।
Shyam mandir:बाबा श्याम के लख्मी मेले में हर बार सजावट के लिए नई नई थीम काम में ली जाती है इस बार जो थीम काम में ली गई वो हैै मोर पंख। पूरे मंदिर में मोर पंख बनाकर आर्टिफिशियल पंखों से सजाया गया है। इसके साथ ही मंदिर का विस्तार भी किया जा रहा है जिसकी लागत ₹150 करोड़ रुपए होगी। आने वाले सालों में खाटू श्याम मंदिर वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा दिखने लगेगा तथा इसके साथ ही मंदिर में रात्रि में नाइट साउंड शो भी किए जाएंगे जो दार्शनिकों को बहुत पसंद आएंगे।
वाक्य मंदिर के ट्रस्टी प्रताप सिंह ने बताते हुए कहा है कि कृष्ण जी को मोर पंख बहु त प्रिय हैं उनको मोर पंख इतना प्रिय है कि उनके मुकुट में मोर पंख लगा है इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार डेकोरेशन में मोर पंख काम में लिए गए हैं डेकोरेशन में करीब लगभग ₹30 लाख रुपया खर्च हुए हैं
मेले में देश-विदेश से लाखों भक्त गण पहुंच रहे हैं तथा घंटो इंतजार के बाद दर्शन करने को मिल रहे हैं
इस तरह से की गई मोर पंख से सजावट
Shyam mandir:मंदिर की सजावट में 2लाख आर्टिफिशियल मोर पंख यूज़ में लिए गए हैं जो बंगाल से मंगाए गए है इनकी सजावट के लिए 80 हजार कारीगर बंगाल से बुलाए गए है। डेकोरेशन में कारीगरों को लगभग 10 दिन लगे, सबसे पहले इन्होंने इसका बेस तैयार किया इसके बाद अलग-अलग पार्ट में मोर के पंख की सेप बनाकर लगाई ।
आने वाले सालों में श्याम मंदिर वृंदावन के प्रेम मंदिर जैसा दिखेगा
Shyam mandir:बाबा श्याम मंदिर को वृंदावन के प्रेम मंदिर को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है अभी तो मेला चल रहा है इसके बाद काम पर पूरा ध्यान दिया जाएगा लगभग 1 साल में मंदिर तैयार कर दिया जाएगा मंदिर में लगभग एक करोड़ की लागत आएगी
वृंदावन की भांति बाबा श्याम के दरबार में भी लाइट और साउंड शो
Shyam mandir:वृंदावन प्रेम मंदिर के निर्माण में लगभग 11 साल लगे थे और उस समय 100 करोड रुपए की लागत का खर्च आया था। श्याम मंदिर मैं 2 साल से काम चल रहा है जो लगभग 1 साल में पूरा कर दिया जाएगा। प्रेम मंदिर की भांति श्याम मंदिर में भी इटालियन संगमरमर का प्रयोग किया जा रहा है दीवारों पर बाबा श्याम और राधा कृष्ण के बारे में बताया जाएगा या लिखा जाएगा श्याम मंदिर में नाइट शो के रूप में रंग बिरंगी लाइट लगाई जाएंगी ।
मंदिर कमेटी ने दर्शन के लिए 9 जिगजैग बनाएं
Shyam mandir:मंदिर कमेटी व प्रशासन व्यवस्था ने 9 जिगजैग बनाएं है अभी 3 जिगजैग चालू है तथा दार्शनिकों की संख्या बढ़ने पर अन्य जिगजैग भी चालू कर दिया जाएंगे मंदिर में प्रवेश करने के लिए 8 कतारें लगाई गई हैं। इस बार मंदिर में दर्शन के लिए भारी भीड़ है।