Jhunjhunu News :- झुंझुनू जिले में RR अस्पताल के पास खड़ी एक कार सुबह जली हुई मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चक्कर में देर रात को कार ने आग लगा दी। कार जलने के मामले में मामला कोतवाली थाने में पहुंचा। केके कॉलोनी निवासी कार मालिक इस्लाम राठौड़ ने बताया कि कार उसके भाई की थी। इस्लाम राठौड़ ने यह भी बताया कि अल्टो कार को रात 11:00 बजे सही सलामत घर के आगे खड़ी की थी। उसने बताया कि करीब 1 साल पहले भी जमीन विवाद में उस पर जानलेवा हमला हो चुका था।
Jhunjhunu News In hindi
Jhunjhunu News कार मालिक इस्लाम राठौड़ ने पुलिस को बताया कि जमीनी विवाद के कारण 18 अप्रैल 2022 को कोर्ट में तारीख थी। तारीख के दौरान ही कोर्ट में नासिर पुत्र असलम, राजेश पुत्र वीर धाराम, अब्दुल हमीद पुत्र रमजान और जोगिंदर से लड़ाई हो गई थी। जमीनी विवाद को लेकर उन लोगों ने धमकी भी दी इस्लाम राठौड़ को। इसी शक के आधार पर इस्लाम राठौड़ ने बताया कि ऐसे जान का खतरा है। शक के आधार पर बताया जा रहा है कि कार में आग भी जमीनी विवाद को लेकर ही लगाई गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है थाना अधिकारी सुरेंद्र देगड़ा
खबरें जो आप पढ़ना चाहते हैं –
मिलिट्री क्षेत्र में भारत की बेटियां, 100 साल बाद दिया गया हक
हमारी दूसरी वेबसाइट