You are currently viewing उदयपुरवाटी के भैरू घाट में जाम के दौरान कैंपर चालक के साथ  भीड़ की हुई झड़प

उदयपुरवाटी के भैरू घाट में जाम के दौरान कैंपर चालक के साथ भीड़ की हुई झड़प

शुक्रवार को उदयपुरवाटी (udaipurwati ) कस्बे के भैरव घाट में सैनी समाज के लोगों की ओर से जाम लगाकर दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया । वहां पर लोगों ने मांग करते हुए सैनी समाज पर पुलिस के द्वारा की गई लाठी चार्ज गिरफ्तार पर ज्ञापन दिया । जिन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हें हटाने की मांग को लेकर सैनी समाज ने जाम लगा दिया था ।

उदयपुरवाटी समाचार 2022 , udaipurwati,jhunjhunu Live,jhunjhunu news,

मूलचंद सैनी जो कि गांव के पूर्व सरपंच रह चुके हैं रमेश सैनी के नेतृत्व में भेरूघाट से उदयपुरवाटी तक करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लगाया गया । जाम लगने के 2 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा । जब तक प्रशासन भेरूघाट पहुंचा वहां पर जमाल लोगों की भीड़ ने जाम लगा दिया था ।

उदयपुरवाटी समाचार 2022

उसी से में बेकाबू भीड़ ने कैंपर चालक के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था  ।  बेकाबू भीड़ ने  कैंपर में सवार लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की बेटे ने गाड़ी पर लाठी पत्थर चलाते हुए शीशे तोड़ दिए गए ।

उदयपुरवाटी समाचार 2022 , jhunjhunu Live , jhunjhunu news , jhunjhunu update

पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस के जवानों ने कैंपर में सवार लोगों को भी भीड़ से बचाया । जाम के दौरान एंबुलेंस को भी बहुत मशक्कत करनी पड़ी जाम लगाने वाले लोगों ने एंबुलेंस को भी नहीं जाने दिया । काफी देर समझा इसके बाद जाम को खुलवाया गया जिससे एंबुलेंस को जाम से बाहर निकाला गया ।

जाम के दौरान स्कूली बच्चों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा । लोगों की भीड़ में कुछ लोगों ने हरे पेड़ों को काटकर भी सड़क पर डाल दिया और वहीं पर टायर और जलाकर भारी मात्रा में प्रदूषण फैलाया गया  ।

अगर आप लोगों को यह न्यूज़ अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें । झुंझुनू लाइव आपके लिए हमेशा सबसे पहले झुंझुनू  की न्यूज़ आप  तक सबसे पहले  पहुंचाएगा ।

Leave a Reply