आटोमेटिक और मैन्युअल cars लेने से पहले रखें इन चीज़ो का ध्यान 

इससे इनकार नहीं किया जा सकता है कि ऑटोमेटिक कार हमें ढेरों सुविधाएं देती है. इसे सीखना आसान है। 

इसमें गियर बदलना आसान होता है. लॉन्ग ड्राइव में भी इसमें कम थकावट होती है। 

आज के समय में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आपको ढेरों वैरायटी मिल रही हैं AMT, डुअल क्लच, CVT, iMT और टॉर्क कन्वर्टर। 

दूसरी तरफ मैनुअल ट्रांसमिशन की बात करें तो इसके यूजर ज्यादा हैं। 

इसे रिपेयर करना आसान होता है. ये ज्यादा फ्यूल इफिशिएंट होते हैं। 

ऑटोमेटिक की तुलना में इसके दाम भी कम होते हैं. कुछ यूजर्स का मानना है कि इसे चलाने में ज्यादा बेहतर लगता है। 

इमरजेंसी की स्थिति में गियर्स कम करने पर आसानी से रोकी जा सकती है

ऑटोमेटिक को चलाना जहां आसान होता है, वहीं मैनुअल ट्रांसमिशन में ट्रैफिक में आप ज्यादा थक जाते हैं। 

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे