घोषित हुए CA  फाइनल और इंटर रिजल्ट

ICAI CA Final, Inter Results November 2022

सीए नवंबर 2022 परीक्षाओं में सम्मिलित हुए फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए आज यानि मंगलवार, 10 जनवरी 2023 की तारीख निर्णायक हो गई है

आज ‘द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया’

सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2022 परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा कर दी है

संस्थान द्वारा औपचारिक घोषणा के बाद परिणाम और स्कोर कार्ड देखने के लिए लिंक को

आधिकारिक वेबसाइट, icai.nic.in पर एक्टिव किया गया है।

इसके अतरिक्त, परिणाम देखने के लिए लिंक

caresults.icai.org और icaiexam.icai.org पर भी एक्टिव किए गए हैं।5JRO  8RVT  0QGK

ऐसे में परीक्षार्थी इन तीनों ही वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं।