Call Of Duty: Mobile का नया Zombie Mode,कैसे लें Exclusive Rewards 

Call of Duty: Mobile में शनिवार को Season 2 रोल आउट किया था।

इस अपडेट के साथ-साथ डेवलपर्स ने इस गेम में नया Zombie मोड भी रिलीज कर दिया है।

अब नई अपडेट के साथ गेम में यह बिल्कुल नया एक्सपीरिएंस जुड़ गया है।

Call of Duty: Mobile में शामिल इस Zombie मोड को बिल्कुल नए मैप में खेला जा सकता है।

Call of Duty: World at War गेम का Shi No Numa मैप है।

इस मोड के अंदर प्लेयर्स को दिवारों पर बंदूको की आउटलाइन दिखाई देगी, जिसके पास जाकर प्लेयर्स उस बंदूक को खरीद सकते हैं।

इन्हें खरीदने के लिए प्लेयर्स को Zombies को मारने के बाद मिलने वाले पॉइन्ट्स का इस्तेमाल करना होगा।

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे 

ऐसी वेबस्टोरी अगर आपको पसंद आती हैं तो अपने दोस्तों को भी इसे शेयर करें।