आ गई प्‍लास्टिक कचरे के बने ईंधन से चलने वाली कार, 380km

प्लास्टिक कचरे से बने ईंधन से चलती है

इटली की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी बर्टोन (Bertone) ने एक नई 'हाइपरकार' का खुलासा किया है, जो प्लास्टिक कचरे से बने फ्यूल से चलती है

कार का नाम बर्टोन जीबी110 (Bertone GB110) है।

यह कार हर किसी के लिए नहीं होगी। कंपनी ने सिर्फ 33 गाड़‍ियों का लिमिटेड एडिशन लॉन्‍च किया है।

साल 1912 में इटली के ऑटोमोबाइल डिजाइनर गियोवन्नी बर्टोन ने बर्टोन की स्‍थापना की थी

साल 2014 में कंपनी दिवालिया हो गई। इसी साल दो भाइयों- मौरो और जीन-फ्रैंक रिक्की ने इस ब्रैंड के राइट्स हासिल किए

दोनों मिलकर कंपनी को दोबारा खड़ा कर रहे हैं। इसकी शुरुआत GB110 से हुई है।

इन्‍हें 2024 में डिलिवर किया जाएगा। Bertone GB110 का डिजाइन लुभाता है

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे