कंपनी की मार्केट वैल्यू में कमी को देखते हुए pvt. सेक्टर के बैंक का कैप भी गिर कर 12,22,390.26rs ही रह गया हैं।
lclcl बैंक भी 6,66,512.90rs ही हैं। इसकी मार्केट कैप की वैल्यू 12,781rs तक गिर गया है
इन कंपनी के अलावा भारतीय एयरटेल,HUL,ITC, बजाज फाइनेंस और infosys के इन्वेस्टर भी अब घाटे में चल रहे हैं।
रिलायंस MCap की वैल्यू 25,607.85 करोड़ रुपए थी जिस की कीमत अब 17,23,878.59 करोड़ रुपए तक चढ़ गयी हैं।
SBI के निवेशकों ने भी कमाया है तगड़ा रिटन इनके मार्केट कैप की वैल्यू भी बढ़कर 5,12,451.22rs तक चढ़ गया हैं।
शेयर मार्केट की ऐसी ही लेटेस्ट न्यूज के लिए whatsapp group को ज्वाइन करे