Free Fire Max में मुफ्त में गन स्किन कैसे हासिल करें?

Free Fire Max में खिलाड़ियों के लिए डेवेलपर ने Death Bite टॉप-अप इवेंट जोड़ा है। प्लेयर्स इस इवेंट से डायमंड्स खरीदकर आइटम को प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान में खिलाड़ियों को लैजेंड्री स्किन और मास्क मिल रहा है।

1. 100 डायमंड्स का टॉप-अप करके प्लेयर्स मुफ्त में Trogon Violet Fear वेपन स्किन प्राप्त कर सकते हैं। 2. 500 डायमंड्स का टॉप-अप करके प्लेयर्स मुफ्त में Death Bite मास्क प्राप्त कर सकते हैं।

ऊपर मौजदू दोनों आइटम की जानकारी Death Bite टॉप-अप इवेंट से दी गई है। प्लेयर्स इस इवेंट में हिस्सा लेकर डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं

दोनों इनाम को मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। अगर दोनों इनाम को प्राप्त करना है तो प्लेयर्स 500 डायमंड्स का टॉप-अप कर सकते हैं।

स्टेप 1: खिलाड़ियों को स्मार्टफोन में Free Fire Max गेम को बूट करना होगा। गेम बूट होने के बाद में स्क्रीन पर डायमंड वाली बटन पर टच करें।

स्टेप 2: उसके बाद में प्लेयर्स को लेफ्ट साइड में टॉप-अप इवेंट दिख जाएगा। यूजर्स को स्क्रीन पर अनेक डायमंड्स टॉप-अप के विकल्प दिख जाएंगे।

स्टेप 3: प्लेयर्स खुद की पसंद से किसी भी टॉप-अप इवेंट का चयन करें और कीमत के आधार पर भुगतान करें। स्टेप 4: प्लेयर्स टॉप-अप इवेंट में जाकर आइटम को क्लैम कर सकते हैं।

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे