OYO HOTELमें जाने से पहले जाने ये update 

.क्योकि  कंपनी शेयर बाजार में एंट्री के लिए प्लान पर काम कर रही है

लेकिन इसके IPO के आने में तीन महीने की देरी हो सकती है

बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने OYO से इसके ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्ट्स में अतिरिक्त जानकारी देने के लिए कहा है.

इसमें रिस्क फैक्टर्स, प्रदर्शन और वैल्यूएशन की जानकारी को अपडेट करने के लिए कहा गया है.

इस वजह से मार्केट में लिस्ट होने के कंपनी के प्लान पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग सकता है

 COVID-19 महामारी के कारण दो वर्षों के मुश्किल समय के बाद कंपनी ने इस साल शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए अपने प्लान पर फिर से काम करना शुरू किया है

 हाल ही में कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वित्तीय रिजल्ट की भी घोषणा की थी.

इसमें FY23 के H1 में उसका राजस्व 24 प्रतिशत बढ़कर 2,905 करोड़ रुपयेहुआ था. इस दौरान OYO ने अपने ग्रॉस बुकिंग वैल्यू (GBV) में 69 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. GBV वह मंथली राजस्व है जो कंपनी प्रति होटल कमाती है. 

सभी  प्रकार की न्यूज़ देखे