Xiaomi ने दिसंबर के आखिरी हफ्ते में अपनी लेटेस्ट Redmi K60 स्मार्टफोन सीरीज को चीन में लॉन्च किया था,
जिसमें स्टैंडर्ड K60, K60 Pro और K60E मॉडल शामिल हैं।
लॉन्च के बाद इनमें से स्टैंडर्ड K60 और K60 Pro मॉडल रविवार, 1 जनवरी को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुए थे
कंपनी ने Redmi K60 और K60 Pro स्मार्टफोन्स के 3,00,000 यूनिट्स के पहले बैच को मात्र 5 मिनट में बेच दिया है
100 Redmi K60 स्मार्टफोन्स हर सेकंड और 60 हजार यूनिट्स प्रति मिनट बिके हैं।
Redmi K50 सीरीज के सेल्स आंकड़ों से ये अभी भी पीछे हैं,
K50 सीरीज के दो मॉडल्स के पहली सेल में 3,30,000 यूनिट्स बिके थे।
Redmi K60 की कीमत 2,499 युआन (लगभग 30,000 रुपये) से शुरू होती है
सभी प्रकार की न्यूज़ देखे