अब भारत में बनेंगे 100 फाइटर जेट प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया  IAF ने

IAF, 114 विमानों को खरीदने की भी योजना बना रहा है 

इससे सेना की लड़ाकू क्षमता तो बढ़ेगी ही, साथ ही मिग सीरीज़ के विमानों को बदला भी जाएगा.  

प्रोजेक्ट के शुरुआती 18 विमान विदेशी वेंडर से लिए जाएंगे 

एक कॉम्पिटिशन के तहत, इन विमानों का ट्रायल किया जाएगा, 

उसेक बाद ही इन्हें चुना जाएगा. इस प्रोजेक्ट की दौड़ में बोइंग (Boeing),  

लॉकहीड मार्टिन (Lockheed Martin), एमआईजी (MIG), डसॉल्ट (Dassault) और साब (Saab) जैसी कंपनियां हैं.  

इस प्रॉजेक्ट के तीन साल में पूरा होने की उम्मीद है.  

ऐसी ही मजेदार वेब स्टोरी के लिए स्टोरी Like जरूर करे