पहली तिमाही के दौरान Nykaa को ऑपरेट करने वाली Fsn E Commerce Ventures को 5.4 करोड़ का कोसिलेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है।
अगर सालाना आधार पर बात करें तो नायिका का इस बार 8% मुनाफा बढ़ा है
पिछले साल की समान अवधि में नायिका को 5 करोड का मुनाफा हुआ था
पहली तिमाही के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में 24 परसेंट की बढ़ोतरी देखने को मिली है
वही इसी के साथ कंपनी की Ebita ग्रोथ और Ebita मार्जिन में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है
कंपनी के शेयर का 1 साल का सबसे निचला स्तर ₹114.25 का है और ऊंचा स्तर ₹247 का है
कंपनी का मार्केट कैप 41,563 करोड़ का है।
कंपनी के शेयर का आज तक का सबसे निचला स्तर ₹114.25 का है और ऊंचा स्तर ₹428.96 का है
इसी के साथ एक्सपर्ट का मानना है कि नायिका के शेयर में अब जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक nykaa का share अब ₹200 तक जा सकता है
टाटा ग्रुप का यह शेयर जाएगा ₹2000 के पार, एक्सपर्ट बोले मुनाफा चाहिए तो तुरंत खरीदो