इस बाइक का मुकाबला रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 से होगा
इस बाइक में एक 648cc का BS6 पैरेलल ट्विन एयर-कूल्ड इंजन मिलता है।
जो 47.45 PS की पॉवर और 52Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है।
बीएसए के इस आने वाली बाइक स्क्रैम्बलर कॉन्सेप्ट मॉडल के तहत एक 652cc प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया गया है।
इस नई बाइक में बीएसए गोल्ड स्टार के जैसे ही चार-वाल्व डीओएचसी, 652cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलने की संभावना है।
जो कि 6,000 rpm पर 45 bhp मैक्सिमम की पावर और 4,000 rpm पर 55 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है
BSA मोटरसाइकिल अपनी नई स्क्रैम्बलर बाइक को लाने से पहले कंपनी की नई गोल्ड स्टार 650 बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इस बाइक में चौड़े सेट हैंडलबार, गोल हेडलैंप, LED टेल लैंप और क्रोम बॉडी दिया जाएगा।
सभी प्रकार की न्यूज़ देखे